बप्पी दा के गीत-संगीत से गूंजा कालिदास का मंच, मॉडल चैताली जैन ने जल संरक्षण का दिलाया संकल्प
उज्जैन। कालिदास अकादमी संकुल में रविवार शाम म्यूजिकल शो ‘बेस्ट ऑफ बप्पी दा- रात बाकी, बात बाकी..’हुआ। इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के गायकों ने हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी के सुर-संगीत से संजोये गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। डोले-डोले दिल मेरा डोले, नैनो में सपना सपनों में सजना, दिल में हो तुम आंखों में तुम, प्यार हमारा अमर रहेगा समेत 24 प्रस्तुतियों को श्रोताओं ने खूब सराहा।
आयोजन स्व. कमला देवीसिंह पटेल मुंडियापुरा की स्मृति में ‘वॉइस ऑफ फ्रेंड्स क्लब’ की ओर से हुआ। शो की मुख्य आकर्षण मॉडल चैताली जैन थी। उन्होंने लोगों को पेड़ लगाने, पानी बचाने का संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बालकृष्ण शर्मा, नगर निगम उपायुक्त योगेंद्र पटेल और शिक्षाविद आनंद पंड्या थे। स्वागत कार्यक्रम के निर्देशक एवं क्लब अध्यक्ष गौरीशंकर दुबे और समन्वयक धीरज कुमार ने किया।
रिदमिस्ट शैलेन्द्र को कला सम्मान
इंदौर-उज्जैन के प्रसिद्ध रीदमिस्ट शैलेंद्र गजभिये को कला सम्मान से नवाजा गया। सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले डॉ. पुष्पेंद्र जैन, डॉ. रिचा पाठक, डॉ. जगदीश चैहान, टीआर पगारे, विक्रमसिंह राठौर और केशरसिंह पटेल को ‘एक्सीलेंस अवार्ड-2019’ से सम्मानित किया गया।
इन्होंने अपनी गायकी का दिखाया जलवा
भिलाई की गायक तन्वी लोंधे, अजय लोंधे, इंदौर की अमृता तिवारी, सोनू तिवारी, उज्जैन की संध्या गरवाल, सुप्रिया बोथरा, पायल प्रजापति, तृप्ति मित्तल, इंद्राणी पवार, पी.मधु, राजेेश उमरेडकर, मुकेश शर्मा, शैलेंद्र जैन, सुशील गंगवाल, गिरीश मकवाणा, रहीम बक्श, साहेब राज और अथर्व जैन, गौरीशंकर दुबे, धीरज कुमार ने गायन प्रस्तुति दी। संगीत निर्देशन दीपेश जैन और जयेंद्र रावल ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पेड़ लगाने और पानी बचाने का संदेश दिया गया। संचालन अनिता पंवार ने किया।