शिवाजी पार्क काॅलोनी में आज विराजेगी 10 फीट उंची मिट्टी के गणेश की प्रतिमा
10 दिनों तक होंगे सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन-अलखधाम मंदिर के पास बना भव्य पांडाल
उज्जैन। शिवाजी पार्क काॅलोनी में गणेश उत्सव समिति द्वारा भव्य पैमाने पर गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गणेशोत्सव के लिए बड़ा पंडाल शिवाजी पार्क काॅलोनी अलख मेहरधाम मंदिर के पास बनाया है जिसमें आज 10 फीट की मिट्टी के गणेश की प्रतिमा स्थापित होगी।
मीडिया प्रभारी चैतन्य भारतीय के अनुसार आज 2 सितंबर सोमवार को दोपहर 2 बजे गणेश स्थापना होगी, शाम को महिलाओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं 3 सितंबर मंगलवार से लेकर 12 सितंबर गुरूवार तक पिन गेम, बलून गेम, स्पून रेस, चेयर रेस, सुंदरकांड का पाठ, मटकी फोड़, ढोल ग्यारस, महाआरती, छप्पन भोग, भजन संध्या, गरबा, डांसिंग, सिंगिंग के आयोजन होंगे। प्रतिदिन आरती रात्रि 8 बजे होगी। समिति प्रबंधक एवं संयोजक कार्यकर्ता महिला मंडल माया शर्मा, पुष्पा पोरवाल, पुष्पा शर्मा, सावित्री परिहार, ममता परिहार, सविता भंडारी, बंटी परिहार, मनोज परिहार, रविंदर सलुजा, अध्यक्ष अमोल मालवीय, सचिव त्रिलोक परिहार, उपाध्यक्ष दिलीप उदासी ने धर्मालुजनों से गणेशोत्सव में भगवान के दर्शन कर पुण्यलाभ कमाने का अनुरोध किया है।