top header advertisement
Home - उज्जैन << 100 निराश्रित बुजुर्गों को गेहूं के साथ भेंट किये वस्त्र

100 निराश्रित बुजुर्गों को गेहूं के साथ भेंट किये वस्त्र



उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा 100 निराश्रित बुजुर्गों को 10-10 किलो गेहूं के साथ वस्त्र भी भेंट किये। 
युवा मंच सत्संग समिति अध्यक्ष मनोहर परमार ने बताया कि ढांचा भवन सांदीपनि नगर में आयोजित कार्यक्रम में विजय तिवारी द्वारा निराश्रित बुजुर्गों को देने हेतु 5 क्विंटल गेहूं समिति को भेंट किये। इस मौके पर वैश्य महासभा का प्रदेश महामंत्री बनने पर कुलदीप धारिया का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर युवा मंच सत्संग समिति के संस्थापक गोपाल बागरवाल, अध्यक्ष मनोहर परमार, महिला अध्यक्ष कविता राय, महाकाल लायंस अध्यक्ष कैलाश डागा, लायंस अनंता अध्यक्ष परेशा नीमा, सचिव अंजू जैन, अजीत बैराठी, विट्ठल नागर, पवेश रावल, अशोक कपूर, मूलचंद राठौर, रामदयाल, पढरीनाथ जैन, किशोर भाटी, कमलकिशोर जोशी आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply