कलेक्टर द्वारा नलखेड़ा तहसील के गांवों में सोयाबीन फसल का जायजा लिया
आगर-मालवा | कलेक्टर श्री संजय कुमार ने शनिवार को नलखेड़ा तहसील के के ग्राम लसुल्डिया केलवा, पचलाना, कोहडिया पिलवास, मनासा गुदरावन, सेमलखेड़ी, सुईगांव, लालूखेड़ी आदि गांवों का भ्रमण कर सोयाबीन फसल को जायजा लिया। उन्होंने किसानों के खेतों में जाकर सोयाबीन फसल देखी तथा उपस्थित किसानों से फसल स्थिति के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।