जन्म की उद्घोषणा होते ही अक्षत वर्षा की, प्रभु महावीर को रजत पालना में झुलाया
खाराकुआ स्थित पेढ़ी मंदिर पर धूमधाम से मना प्रभु का जन्म वाचन, समाज जनों ने एक दूसरों को लगाए केसरिया छापे
उज्जैन। पर्युषण पर्व अंतर्गत शुक्रवार को शहर के श्वेतांबर जैन मंदिरों में त्रिशला नंदन प्रभु महावीर का जन्म वाचन समारोह धूमधाम से मनाया गया। खाराकुआ स्थित श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पर साध्वी हेमेंद्र श्री जी महाराज साहब के निश्रा में कार्यक्रम हुआ। साध्वी चारूदर्शा श्रीजी मसा ने 5.30 बजे जैसे ही प्रभु के जन्म की उद्घोषणा की समाज जनों ने अक्षत वर्षा व नारियल बदारकर खुशियां मनाई। समाजजनों ने एक दूसरे को केसरिया छापे भी लगाए। भक्तों ने अपने आराध्य मां त्रिशला के नंदन प्रभु महावीर को रजत पालने में विराजमान कर झुलाया। इसके पूर्व 14 सपनों की बोली लगाई गई।
लक्ष्मी जी की बोली का लाभ अनूप कुमार पुनीत कुमार जैन केशवनगर ने लिया। पालना जी घर ले जाने का लाभ माणकलाल सिरोलिया परिवार ने लिया। कांच के मंदिर घीमंडी के समीप नवनिर्मित गुलाब भाई प्यार चंद आराधना भवन में प्रभु भक्ति हुई। भगवान के मुनीम बनने का लाभ महेंद्र कुमार तरसिंग वीडी मार्केट ने लिया। पेढ़ी ट्रस्ट के सचिव जयंतीलाल जैन तेलवाला एवं राहुल कटारिया के अनुसार खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर कुल 1.05 लाख मन की बोलियां लगी। इस दौरान भजन गायक दिनेश सोलंकी ने प्रभु भक्ति गीतों की अनुपम प्रस्तुति दी। संचालन संजय जैन खलीवाला ने किया एवं आभार ट्रस्टी गौतम चंद धींग ने माना।