top header advertisement
Home - उज्जैन << कृष्ण वेशभूषा में सजे बच्चे, दिया वैष्णो सेवा सम्मान

कृष्ण वेशभूषा में सजे बच्चे, दिया वैष्णो सेवा सम्मान



उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था द्वारा कृष्ण वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन कार्तिक चैक स्थित राठौर समाज धर्मशाला में किया गया। जिसमें जीरो से 4 वर्ष तक के 25 बच्चों ने एवं चार वर्ष से अधिक के 20 बच्चों ने भाग लिया।
संस्था के उपाध्यक्ष दीपक राजवानी ने बताया कि केसर बाई माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, श्री अनंत नारायण नागर धार्मिक ट्रस्ट, सद्भावना सामाजिक धार्मिक ट्रस्ट, जय मां सुरेश्वरी सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, सचिव विट्ठल नागर, संयोजक राजेंद्र शाह, व्यवस्थापक रामेश्वर नागर द्वारा कृष्ण वेशभूषा में आए सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं उन्हें मिठाई वितरित की गई। कृष्ण वेशभूषा में तैयार करके लाने वाले उनके माता-पिता ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन करने के लिए संस्था से निवेदन किया। दीपक राजवानी के अनुसार संस्था द्वारा हरिनारायण नीमा, जीवनलाल दिसावर, महेंद्र कुमार शाह, बंसीलाल नीमा को वैष्णो सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि बालकृष्ण नागर, सतीश माहेश्वरी एवं ब्रजमोहन शाह थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद पुरोहित ने किया। अतिथियों का परिचय विट्ठल नागर एवं राजेंद्र शाह ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम माहेश्वरी ने की। कार्यक्रम में जज के रूप में ममता दाता, नीला टकसाली एवं हर्षा शाह थी। कार्यक्रम में विशेष तौर पर बंसीलाल नागर, गोपाल नागर, अजय परिहार, कैलाश मूंदड़ा, आशीष नाटाणी, ओम पाटीदार, श्याम नागर, खुशालसिंह गौर, निरंजन माहेश्वरी, संतोष शर्मा, राजेश घाटिया, जयशंकर पुरोहित, सुनील माहेश्वरी, सीमा माहेश्वरी, रमेश चतुर्वेदी, सागरमल खटोर, सरोज अग्रवाल, गोलू नागर सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। अंत में आभार पारुल शाह ने माना।

Leave a reply