top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शाला प्रभारी शिक्षक के विरूद्ध होगी कार्रवाई

बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शाला प्रभारी शिक्षक के विरूद्ध होगी कार्रवाई


 

शाजापुर | कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज गुलाना क्षेत्र के एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय टिटोड़ीखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां शाला प्रभारी सहायक अध्यापक रमजान खान को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए कहा। यहां एक भी विद्यार्थी विद्यालय में नहीं था। कलेक्टर ने ग्राम पलसावद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
    निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आसपास के ग्रामों में पालकों से संपर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने कर्त्तव्य के प्रति जवाबदार बने और इस तरह से अध्यापन कराएं कि निजी विद्यालयों के विद्यार्थी भी शासकीय विद्यालय की ओर आकर्षित होने लगे।
     उल्लेखनीय है कि टिटोड़ीखेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में मात्र 12 विद्यार्थी तथा प्राथमिक विद्यालय में केवल 27 विद्यार्थी पंजीबद्ध हैं। इसी तरह पलसावद के माध्यमिक विद्यालय में भी मात्र 31 बच्चे पंजीबद्ध हैं। पलसावद में कलेक्टर ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से अध्यापन की जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर ने दूरभाष पर ही जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र शिप्रे को निर्देश दिये कि टिटोड़ीखेड़ा में पंजीबद्ध बच्चों के रिकार्ड की जांच करें। साथ ही जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या अत्यंत कम है, उनका युक्तियुक्तकरण करने का प्रस्ताव तैयार करें।

Leave a reply