top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य शांतिसागर जी महाराज का 64वां व मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज का पहला समाधि दिवस

आचार्य शांतिसागर जी महाराज का 64वां व मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज का पहला समाधि दिवस


मुनिश्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का 47वां जन्म जयंती महोत्सव मनाया जाएगा
रोट और खीर की महाप्रसादी होगी वितरित
रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का होगा आयोजन
उज्जैन। परोपकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा भव्य समारोह होंगे अनेक कार्यक्रमश्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में तपोभूमि प्रणेता, व्याख्यान वाचस्पति,युवा संत,वात्सल्य मूर्ति  मुनि 108 श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की 47 वीं जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित परोपकार दिवस समारोह रविवार 1 सितम्बर 2019 प्रातः 10 बजे से रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा।
ट्रस्ट के सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि तपोभूमि प्रणेता गुरुदेव मुनि 108 श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की जन्म जयंती प्रतिवर्ष परोपकार दिव्सवक रूप में सारे देश में मनाई जाती है। तपोभूमि में इस वर्ष भी परोपकार दिवस समारोह रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से मनाया जा रहा है। गुरुदेव के प्रति अपनी विनयांजलि देने के लिये आप रक्तदान करें और ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य लाभ लें। समारोह में आपकी उपस्थिति ही गुरु चरणों में विनयांजलि होगी। आज गुरुदेव के जन्म दिन के साथ आचार्य श्री शांति सागर जी महाराज का 64 वाँ,क्रांतिकारी सन्त मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज का पहला समाधि दिवस है। इसी के साथ आज रोट तीज का पावन पर्व भी मनाया जाएगा
मांगलिक कार्यक्रम।
प्रातः -9.30 बजे- आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की मूर्ति का जलाभिषेक एवं आरती।
प्रातः - 10 बजे- मुनि श्री प्रज्ञासागर जी एवं तरुणसागर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन
तत्पश्चात रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण प्रारम्भ
प्रातः -11 बजे -रोट तीज के अवसर पर सभी के लिए रोट एवं खीर का महाप्रसाद, तत्पश्चात कार्यक्रम समाप्त।
तपोभूमि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव दिनेश जैन सुपरफार्मा, कोषाध्यक्ष इंदरमल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन पाटनी, सहकोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, सुलोचना सेठी, अंजू ओम जैन, स्नेहलता सोगानी, सारिका जैन आदि ने अधिक से अधिक धर्मावलंबियों को कार्यक्रम में आने का अनुरोध किया।
00
सदी के प्रथम दिगंबर आचार्य शांति सागर जी महाराज का शताब्दी समारोह 
उज्जैन। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में मार्दवसागर जी महाराज के सानिध्य में 1 सितंबर रविवार को प्रातः 7.30 बजे से सदी के  प्रथम दिगंबर पूज्य आचार्य शांति सागर जी महाराज का शताब्दी दिवस समारोह मनाया जाएगा जिसमें सर्वप्रथम भगवान के अभिषेक शांतिधारा 8 बजे, शांति सागर महाराज जी का चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन एवं प्रातः 8.30 बजे मुनि श्री मार्दवसागर जी महाराज का आशीर्वाद स्वरुप मंगल प्रवचन का आयोजन होगा तत्पश्चात शाम को आचार्य शांतिसागर जी महाराज त्यागी भवन कलाल सेरी नमक मंडी में शाम 7 बजे आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज के संस्मरण प्रवचन आरती एवं भक्तामर के 48 दीपों से विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम में बोर्डिंग मंदिर के अध्यक्ष इंदरचंद जैन, तेजकुमार विनायका, हीरालाल बिलाला आदि से संपर्क कर अपना नाम अंकित कराएं।

Leave a reply