top header advertisement
Home - उज्जैन << आज भगवान का जन्म महोत्सव, कल्पसूत्र जुलूस द्वारा मंदिर लाया गया

आज भगवान का जन्म महोत्सव, कल्पसूत्र जुलूस द्वारा मंदिर लाया गया



उज्जैन। श्री राजेन्द्र सूरी जैन ज्ञानमंदिर नमकमंडी में पर्यूषण महापर्व के पांचवें दिन आज 30 अगस्त को भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। 
इस अवसर पर प्रातः 9 बजे कल्पसूत्र का वाचन होगा पश्चात प्रातः 10 बजे साध्वी मयूरिताश्रीजी एवं विधिता श्रीजी मसा द्वारा भगवान का जन्मवाचन किया जाएगा। भगवान के जन्म के समय माता त्रिशला द्वारा देखे गये 14 स्वप्नों की चांदी की प्रतिकृति के दर्शन पूजन के साथ भगवान को चांदी के पालनाजी में विराजमान कर जुलूस निकाला जाएगा। परिषद अध्यक्ष नितेश नाहटा ने बताया कि गुरूदेव श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी एवं आचार्य नित्यसेन सुरिश्वरजी के आशीर्वाद से पर्यूषण पर्व के वहराने का लाभ अनाज मंडी सचिव विजय कोठारी द्वारा लिया गया जिसमें कल्पसूत्र की भक्ति की गई एवं प्रातः जुलूस के साथ कल्पसूत्र को ज्ञानमंदिर तक लाया गया एवं साध्वी भगवंत को वाचन हेतु वैराया गया। जुलूस में श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, मदन रूनवाल, रजत मेहता, संजय कोठारी, राजबहादुर मेहता, संतोष कोठारी, राजमल कोठारी, दीपक डागरिया, अरविंद कोठारी, सुभाष मेहता, शैलेन्द्र कोठारी, नवीन कोठारी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply