31 अगस्त से लगेगा उज्जैन पुस्तक मेला
50 से अधिक श्रेष्ठ प्रकाशक अपने प्रकाशनों के साथ रहेंगे मौजूद-9 दिवसीय पुस्तक मेले में 10 कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें 56 लेखक भागीदारी करेंगे
उज्जैन। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा उज्जैन पुस्तक मेले का आयोजन 31 अगस्त से कालिदास अकादेमी परिसर में किया जा रहा है। कालिदास संस्कृत अकादमी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित यह पुस्तक मेला 8 सितंबर तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं बच्चों की कार्यशालाएं, गतिविधियां, संगोष्ठी के आयोजन होंगे। पुस्तक मेले में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषाओं की पुस्तके उपलब्ध रहेंगी।
कल 31 अगस्त से शुरू होने वाले उज्जैन पुस्तक मेले के सन्दर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में सहायक निदेशक एग्जिबिशन मयंक सुरोलिया ने बताया कि इस पुस्तक मेले में 50 से अधिक श्रेष्ठ प्रकाशक अपने प्रकाशनों के साथ मौजूद होंगे। इस आयोजन में बेहतरीन पठनीय पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ललित किशोर मंडोरा ने बताया कि इस 9 दिवसीय पुस्तक मेले में 10 कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें 56 लेखक भागीदारी करेंगे। इसमें कहानी, कविता, व्यंग्य, गीत, गजल के साथ परिचर्चा व लघु पत्रिकाओं पर भी विचार-विमर्श भी होगा। बच्चों की गतिविधियों के संदर्भ में सम्पादक मानस रंजन महापात्र ने भी गतिविधियों की जानकारी दी। कालिदास अकादेमी की निदेशक प्रतिभा दुबे ने कार्यक्रम के आयोजन के संदर्भ में अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि निश्चित ही आयोजन सफल होगा। इस अवसर पर विशेष अधिकारी संतोष पंड्या ने भी इस पुस्तक मेले का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पुस्तक संस्कृति का विकास होगा।
मेले का उद्घाटन प्रोफेसर डॉ. बालकृष्ण शर्मा कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय तथा डॉ पंकज लक्ष्मण जानी कुलपति महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा। समारोह में अशोक सोहनी, सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, पंकज राग आयुक्त संस्कृति संचानालय, कलेक्टर शशांक मिश्र, गोविंद शर्मा अध्य्ाक्ष राष्ट्रीय पुस्तक न्यास समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। प्रतिदिन प्रातः 11 से रात 8 बजे तक लगने वाले इस पुस्तक मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। अजमेर ओर धर्मशाला के बाद तीसरा मेला उज्जैन में लग रहा है। ऐसे 10 मेले ओर अलग अलग जगह पर लगेंगे। 50 हजार स्कवेयर फिट पर लग रहे मेले में 1 सितंबर को मेले में बच्चों ओर युवाओं के साथ संगोष्ठी होगी। 2 को ओपन हाउस का आयोजन होगा, बच्चो ओर लेखको के साथ बातचीत होगी।