इंडोनेपाल इंटरनेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
उज्जैन। 23 से 25 अगस्त तक नेपाल के पोखरा स्टेडियम में आयोजित इंडोनेपाल इंटरनेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप में कादम्बिनी चिल्ड्रंस एकेडमी के चार छात्रों स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश एवं देश में उज्जैन शहर का नाम गौरवान्वित किया।
स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रमोशन फेडरेशन नेपाल यूथ स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कोच विकास प्रयाल के नेतृत्व में छात्र ऋषभ बुंदेला, विशालसिंह देवड़ा, आदित्य जाट, भावेश राव ने अंडर19 समूह में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमेन सत्यनारायण जायसवाल, विवेक जायसवाल, डायरेक्टर प्लानिंग मनोज पारिख, विद्यालय की प्राचार्या डाॅ. मंजूकीर्ति वशिष्ठ व उपप्राचार्य डाॅ. तृप्ति ए. द्विवेदी ने बधाई दी।