नए सदस्यों को दिलाई लायनवाद की शपथ
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन शिप्रा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लायन डॉ. अजय गुप्ता ने डॉ. पुष्पेंद्र जैन, डॉ. चित्रा जैन, प्रकाश गुप्ता, प्रेम कुरील, खेमपाल सिंह, प्रगति बैरागी, रवि पालरेचा, शेफाली पालरेचा, सुनीता सिंह को लायनवाद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरजी पाठक, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन आरके चैरसिया, विशेष अतिथि के रूप में संजीव अमीन, राजेश अग्रवाल, गिरीश जायसवाल, आनंदकांत भट्ट, सुभाष दुबे, राकेश सक्सेना, रीजन चेयरपर्सन लायन राज शेखर शर्मा, जोन चेयर पर्सन लायन राजेंद्र शाह, लायन एसके सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक राजवानी ने की। कार्यक्रम के संयोजक ममता दाता एवं चिराग शाह थे। शपथ विधि के पश्चात अतिथियों को मोमेंटो एवं माला से सम्मानित किया गया एवं नए सदस्यों को माला पहनाकर एवं लायंस की पिन लगाकर सम्मानित किया गया। विश्व शांति प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन विनोद जैन एवं प्रवीण खंडेलवाल ने किया एवं आभार सचिव राजेश घाटिया ने माना।