top header advertisement
Home - उज्जैन << आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षण आयोजित

आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षण आयोजित


उज्जैन | उज्जैन जिले में सातवीं आर्थिक गणना 2 सितंबर से प्रारंभ होगी। आर्थिक गणना की तैयारियों को लेकर आज  28 अगस्त को  बृहस्पति  भवन में उज्जैन, बड़नगर, घट्टिया तथा तराना जनपद के क्षेत्रीय सर्वेक्षणकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक आर्थिक सांख्यिकी श्री प्रेमचंद परस्ते ने आर्थिक गणना की जानकारी किस प्रकार प्राप्त करना है तथा आर्थिक गणना की आधारभूत जानकारी एवं मोबाइल एप के बारे में  विस्तार से  समझाईश दी । उन्होंने  पर्यवेक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी  दिए। कार्यशाला में सुश्री राजश्री सांकले, श्री एमके रघुवंशी, श्री गौरव नागर सहित 210 सुपरवाइजर एवं एवं प्रगणक मौजूद थे।

Leave a reply