वाॅल्टेज बढ़ने से करंट फैला, मीटर-विद्युत उपकरण जले
आक्रोशित रहवासी वल्लभनगर झोन पहुंचे, यहां भी नहीं मिले जिम्मेदार अधिकारी-15 दिनों में 5 बार की शिकायत लेकिन सुधार नहीं करवा पाया विद्युत मंडल
उज्जैन। अंकपात मार्ग स्थित गायत्री शक्ति पीठ के समीप 26 अगस्त को वोल्टेज अत्यधिक बड़ जाने के कारण घरों के उपकरण, मीटर जल गए, घरों में करंट फैल गया और संपूर्ण क्षेत्र के रहवासियों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पड़ी। कई बार शिकायतों के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार को रहवासी वल्लभनगर झोन पहुंचे लेकिन यहां भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिले। रहवासियों ने यहां मौजूद कर्मचारियों के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की तथा लिखित में शिकायत सौंपी।
भाजपा युवा नेता विशाल पांचाल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से क्षेत्र की बिजली बंद चालू हो रही थी, जिसकी शिकायत 5 बार विद्युत मंडल में की थी। शिकायत के बाद लाईनमेन आए लेकिन अनुभव कम होने के कारण वे समस्या दूर नहीं कर पाए। वहीं सोमवार को अचानक वाॅल्टेज बढ़ा और घरों में करंट फैल गया तथा कई घरों में धमाके की आवाज के साथ विद्युत उपकरण तथा मीटर जल गए। इसकी शिकायत विद्युत मंडल को की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तथा रातभर रहवासियों को अंधेरे में डर के बीच बितानी पड़ी। मंगलवार को विशाल पांचाल के नेतृत्व बनेसिंह कीर, सुरेश श्रीवास्तव, राधेश्याम राठौड़, चंद्रप्रकाश पांचाल, राकेश, जगदीश व्यास, मंगल परिहार, राकेश अजमेरिया, धीरज जायसवाल, लव शर्मा, भूपेंद्र परिहार, गोल्डी शर्मा, गोलू कुरील, राहुल कीर सहित क्षेत्र के आक्रोशित लोग वल्लभनगर झोन पहुंचे लेकिन यहां भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिले। रहवासियों ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत मंडल द्वारा व्यवस्थाएं नहीं सुधारी गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।