top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध रूप से गैस भरने वालों के खिलाफ निकला जागरूकता रथ

अवैध रूप से गैस भरने वालों के खिलाफ निकला जागरूकता रथ



आमजन को बताएगा किस तरह अवैध रूप से गैस भरने से लग जाती है आग-गाड़ी और जीवन सुरक्षित रखने हेतु करेगा प्रेरित
उज्जैन। अवैध रूप से गैस भरने वालों के खिलाफ तथा आम जन में जागरूकता फैलाने के लिए इंडियन ऑयल द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता रथ मंगलवार को उज्जैन पहुंचा। यह 6 दिनों तक उज्जैन में रहकर विभिन्न हिस्सों में घूमकर घरेलू गैस अवैध रूप से वाहनों में डालने वालों से आमजन को जागरूक करेगा तथा इससे होने वालो वाहनों के नुकसान को भी बताएगा। 
रवि प्रकाश लंगर के अनुसार गाड़ी में अवैध रूप से गैस भरने के दौरान कई बार बड़े हादसे होते आए हैं, हाल ही में ही कुछ दिनों पूर्व चामुंडा माता मंदिर के समीप मारूति वैन में आग लग गई थी जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बची थी। ऐसी ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह जागरूकता रथ शहर में घूमेगा। रथ के माध्यम से आमजन को बताया जाएगा कि आॅटो एलपीजी गैस पेट्रोल से 50 प्रतिशत सस्ती है, यह पर्यावरण के अनुकूल और उपयोग करने में आसान है, इससे इंजन की उम्र पर कोई असर नहीं होता व उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है, इंजन फैल होने की संभावना नहीं होती प्रति किलोमीटर आॅटो एलपीजी से वाहन चलाने का खर्च सीएनजी से कम है। वहीं घरेलू गैस अवैध रूप से भरने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही बताया जाएगा कि घरेलू गैस वाहनों के इंजन को नुकसान पहुंचाता है, इंजन की उम्र घटकर 30-40 प्रतिशत ही रह जाती है, इसका उपयोग पूरी तरह असुरक्षित है और लीकेज होने पर आग लगने की संभावना होती है, इंजन कभी भी फैल हो सकता है, घरेल गैस वाहन में इस्तेमाल करना गैर कानूनी है। जागरूकता रथ को एलपीजी सेल्स मैनेजर मनीषकुमार, संजय प्रकाश भार्गव, भगवानदास एरन, संदीप वत्स, राजेश मिमरोट, निरंजन मरमट, शिव नरवरिया ने झंडी दिखाकर रवाना की। रविप्रकाश लंगर ने बताया कि यह रथ पूरे मध्य्ाप्रदेश में घूमकर जागरूकता फैला रहा है, इसी कड़ी में 6 दिनों तक उज्जैन में रहेगा। 

Leave a reply