भारत को जानो प्रतियोगिता, 457 बच्चों ने लिया भाग
उज्जैन। भारत विकास परिषद महानगर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से भारत को जानो लिखित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन के विभिन्न स्कूलों के 457 बच्चों ने भाग लिया।
संस्था समन्वयक दीपक राजवानी ने बताया कि ज्ञानसागर देवास रोड, वर्जिन मैरी स्कूल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय नलिया बाखल, लोकमान्य तिलक स्कूल पानदरीबा, शासकीय कन्या नूतन स्कूल देसाई नगर, आलोक हायर सेकेंडरी स्कूल, ज्ञान सागर गर्ल्स अकादमी स्कूल, नालंदा अकादमी स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल, लोकमान्य तिलक सीबीएसई, लोकमान्य तिलक एमपी बोर्ड, सरस्वती विद्या मंदिर ऋषि नगर आदि स्कूलों के बच्चों ने भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जनरल नॉलेज का परिचय दिया। राजवानी ने बताया कि भारत को जानो की प्रतियोगिता की किताब में जनरल नॉलेज भारत को जानो है यह किताब कोई पूरी तरह से पढ़ लेता है तो देश में कहीं भी चले जाए जनरल नॉलेज के एग्जाम देने वह सफलता जरूर हासिल करता है। इसी कड़ी में भारत विकास परिषद उज्जैन, भारत विकास परिषद सांदीपनि, भारत विकास परिषद महाकाल, भारत विकास परिषद हरसिद्धि शाखाओं ने मिलकर यह संयुक्त प्रतियोगिता रखी। इसमें जो स्टूडेंट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आएं इनका एक प्रश्न मंच कार्यक्रम 1 सितंबर को प्रातः 10 बजे रखा जाएगा। उसमें जो स्टूडेंट प्रथम द्वितीय तृतीय आएंगे उन्हें प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 17 सितंबर को प्रांत में भेजा जाएगा। प्रांतीय प्रतियोगिता में जो स्टूडेंट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आएंगे उन्हें केंद्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। जिसका समस्त खर्चा संस्था उठाती है। भारत को जानो लिखित परीक्षा में संस्था की ओर से प्रवीण खंडेलवाल, विनोद जैन, ललित जैन, पराग काबरा, पूजा चित्तौड़ा, खीमजी भाई चंदन, लता अग्रवाल, मनीषा ठाकुर, मीना गर्ग, रेखा भालेराव, सोनम गुप्ता, हीरामणि महाजन, अनीता श्रीवास, सुमित्रा सोनी, गोविंद कनेसरिया, अतुल पंडित, ईश्वर पटेल, ओम गुप्ता, प्रमोद जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।