top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण-2019 के तहत कलेक्टर श्री मिश्र की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण-2019 के तहत कलेक्टर श्री मिश्र की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित


उज्जैन | मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक मिश्र की अध्यक्षता में नगर पालिकाओं के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2019 की सन्दर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें जानकारी दी गई कि आगामी 30 अगस्त तक दावे-आपत्ति केन्द्रों पर छूटे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने और अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने तथा त्रुटि सुधार का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
    बैठक में बताया गया कि आयोग के निर्देश अनुसार प्रत्येक वार्ड के मध्य स्थित मतदान केन्द्रों पर दावे-आपत्ति केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इनमें प्राधिकृत कर्मचारी प्रात: 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे-आपत्ति प्राप्त करेंगे। शुक्रवार 30 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक ही दावे-आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे।
    दावे-आपत्ति केन्द्रों पर आपत्ति फार्म प्रस्तुत करने सम्बन्धी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई कि किसी भी व्यक्ति से थोक में दावे-आपत्ति प्राप्त नहीं किये जायेंगे। आयोग द्वारा निर्धारित फार्म ईआर-1 पर ही दावे-आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे, जो दावा केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है। प्रारूप की छायाप्रति भी स्वीकार्य होगी।
    कलेक्टर श्री मिश्र ने बैठक में कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ सके, इसके लिये राजनैतिक दलों की भी सहभागिता जरूरी है, अत: बीएलए के माध्यम से मतदाता सूची की शुद्धता के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। किसी भी प्रकार की शिकायत और सुझाव के लिये सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। नगर पालिक निगम उज्जैन के लिये एसडीएम श्री मुनीष सिकरवार, नगर पालिका परिषद महिदपुर के लिये एसडीएम श्री आरएम त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद बड़नगर के लिये एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, नगर पालिका परिषद खाचरौद के लिये एसडीएम श्री पुष्पेंद्र अहके, नगर पालिका परिषद नागदा के लिये एसडीएम श्री आरपी वर्मा, नगर परिषद तराना के लिये तहसीलदार श्री शक्तिसिंह चौहान, नगर परिषद माकड़ोन के लिये नायब तहसीलदार सुश्री सपना कुमारी शर्मा और नगर परिषद उन्हेल के लिये तहसीलदार श्री विनोद कुमार शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है।
    बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण और वार्डों के परिसीमन एवं अन्य निर्वाचन से सम्बन्धित विषयों पर सुझाव दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शैली कनाश एवं अन्य निर्वाचन सम्बन्धी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a reply