श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल की अनूठी पहल, अब तालाब पर बनेगा औषधि उपवन
पौधा रोपते ही दिलाएंगे संवर्धन का संकल्प, पौधों के नाम, गुणों व संरक्षक का होगा ट्री गार्ड पर उल्लेख
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल, सुभाष नगर रहवासी संघ व पतंजलि योगपीठ उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनों में सुभाष नगर तालाब पर औषधि उपवन का निर्माण किया जाएगा। शहर के लिए यह एक अनूठी पहल होगी, इस उपवन में लगाए जाने वाले बड़, पीपल, बरगद, नीम, गूलर, शीशम, अर्जुन, तुलसी, बकान, एलोवेरा आदि औषधि पौधों का रोपण वरिष्ठजनों की स्मृति में किए जाने के बाद इनके संवर्धन का दायित्व भी सौंपा जाएगा।
श्री महाकालेश्वर दरबार खेल संकुल के पीआरओ अनिमेष श्रीवास्तव ने बताया कि औषधि उपवन के निर्माण के लिए गत दिवस एक बैठक पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह औषधि उपवन अन्य उपवनों से भिन्न होगा। जहां पर पौधों के संरक्षण के लिए लगाए जाने वाले ट्री गार्ड पर इस बात का उल्लेख होगा कि यह पौधे किनकी स्मृति में लगाए गए हैं। पौधे के संरक्षकदाता कौन है, यह पौधा कौन सा है और इसके गुण व उपयोग आखिर क्या है। श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में पार्षद विजयसिंह दरबार, पतंजलि योगपीठ इकाई जिला उज्जैन के प्रभारी भावेशसिंह पंवार, आशीष भार्गव, दिलीप मोहने, विष्णु ठक्कर, धनंजय जैन, अनंत आप्टे, परमानंद बोढांना, अदम्य भटनागर, सरिता भटनागर, मनोरमा भटनागर, तृप्ति कौले, प्रिया आहूजा, उषा ठाकुर, विनिता गुप्ता, सुनीता लालवानी, निशा लालवानी, उर्मिला ठाकुर, विपिन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, इक्विटास बैंक प्रबंधक सोनिया पाठक, संबंध प्रबंधक लोकेश जायसवाल, व्यायामशाला प्रशिक्षक रितेश गौर, टेनिस प्रशिक्षक प्रकृति शर्मा व सुनील अरोड़ा, फुटबॉल प्रशिक्षक मल्हार कोकाटे, बेडमिंटन प्रशिक्षक अरिन यादव, क्रिकेट प्रशिक्षक प्रभात समेरीया आदि उपस्थित थे।