राम घाट पर भगवान चंद्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया गया
उज्जैन | भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निर्धारित मार्ग से रामघाट पहुंची। रामघाट पर भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का शिप्रा जल से अभिषेक एवं पूजन अर्चन किया गया। पूजन-अर्चन प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किया गया। पूजन पंडित श्री
घनश्याम शर्मा एवं अन्य पुजारियों द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री मनोज राजानी, श्री मनीष शर्मा, श्री रवि शुक्ला, श्री हिमांशु जोशी, श्री कमल पटेल, श्रीमती माया त्रिवेदी सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे। पूजन के पश्चात सवारी निर्धारित मार्ग से श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर रवाना हुई।