top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले में सर्वाधिक वर्षा 1282.3 मिमी

उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले में सर्वाधिक वर्षा 1282.3 मिमी



सबसे कम देवास जिले में 790.8 मिमी 
उज्जैन | वर्षा मानसून सत्र में पिछले चौबीस घंटे के दौरान संभाग के समस्त जिलों में बारिश का दौर जारी है। इस वर्ष अभी तक उज्जैन संभाग के मंदसौर जिले में सर्वाधिक वर्षा 1282.3 मिमी हो चुकी है, जबकि इस दौरान सबसे कम वर्षा देवास जिले में 790.8 मिमी हुई है। अभी तक उज्जैन संभाग में औसत 1045.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में संभाग में औसत 655.5 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 26 अगस्त की प्रात: तक संभाग के उज्जैन जिले में औसत 16 मिमी, देवास में 31.7, शाजापुर में 4, रतलाम में 24.1, मंदसौर में 38.5, नीमच में 23 और आगर-मालवा जिले में औसत 19.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार इस दौरान चौबीस घंटे में संभाग में औसत 22.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है।
   उपायुक्त भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्षा मानसून सत्र में अभी तक उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में औसत 1021.5 मिमी, देवास में 790.8, शाजापुर में 1009, रतलाम में 1029.1, मंदसौर में 1282.3, नीमच में 1075.3 और आगर-मालवा जिले में औसत 1108.03 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में औसत 598.7 मिमी, देवास में 571.9, शाजापुर में 612.6, रतलाम में 693.4, मंदसौर में 653.6, नीमच में 757.6 और आगर-मालवा जिले में औसत 700.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। संभाग की औसत वर्षा 917 मिमी है।

Leave a reply