top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीकृष्ण रूप धरकर आए बच्चे, बालगोपालों संग फोड़ी मटकी

श्रीकृष्ण रूप धरकर आए बच्चे, बालगोपालों संग फोड़ी मटकी



उज्जैन। वर्तमान पीढ़ी भारत की सनातन व गौरवशाली परंपरा से परिचित हो इस भाव से सेवा भारती द्वारा मातृछाया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। उत्सव में विशाल कृष्ण संगम हुआ जिसमें बच्चे भगवान श्रीकृष्ण का रूप धरकर आए तथा बाल गोपालों संग मटकी फोड़ी।
मातृछाया प्रबंधक अनुराग जैन ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्र के बच्चों ने ईश वंदना व कृष्ण योग की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात छात्रावास की बहनो ने सुमधुर भजन व भगवत गीता के श्लोकों मनमोहन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित बच्चों ने मटकी फोड़कर माखन-मिश्री का आनंद लिया। कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट तरुण शाह का रहा। मुख्य वक्ता मुकेश दिसावल (विभाग सहकार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष रवि सोलंकी ने की। संस्था परिचय रितेश सोनी ने व अतिथियों का स्वागत समिति सदस्यों ने किया। संचालन उषा जाटवा व आभार भगवान जी शर्मा का रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से राजेंद्र शर्मा, रविंद्र सोनी, मुकेश जैन, सीमा वशिष्ठ, उर्मिला गोमे, बाल कल्याण समिति सदस्य विनीता कासलीवाल, सेवा भारती की प्रकल्प संचालिका बहनें, सह्योगिजन व केंद्रों के भैया-बहन उपस्थित रहे।

Leave a reply