top header advertisement
Home - उज्जैन << स्मार्ट बेटियां ने दिखाई ताकत, ‘स्मार्ट रन’ में दिया सक्षमीकरण का संदेश

स्मार्ट बेटियां ने दिखाई ताकत, ‘स्मार्ट रन’ में दिया सक्षमीकरण का संदेश



उज्जैन। ‘मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है, हाथ लगाओ डर जाएगी, बाहर निकालो मर जाएगी, आज यह पंक्तियां बच्चियों पर फिट बैठने लगी हैं, लेकिन हम इन्हें बदल देंगी, अब अपराधियों को यह समझना होगा हाथ लगाओ तो डर जाओगे और हम बाहर निकलीं तो मर जाओगे। 
उक्त पंक्तियां भारतीय जैन संगठन द्वारा बेटियों के सक्षमीकरण के संदेश को लेकर आयोजित की गई ‘स्मार्ट रन’ के समापन पर कालिदास अकादमी संकुल में बच्चियों ने कही। दौड़ को पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन व संजय बापना द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ‘मेरे गुण मेरी ताकत, स्वयं को जानें सक्षम बनें, जिम्मेदार बनेंगे स्वतंत्रता पाएंगे, स्वच्छता मासिक धर्म की कुंजी स्वस्थ जीवन की, स्वस्थ संवाद स्वस्थ रिश्ते जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लहराती हुई बेटियां स्मार्ट रन में दौड़ी। अकादमी में आयोजित समापन समारोह में हाॅकी के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी, वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. सलूजा, एक्रोपोलिस इंदौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निमेशजी, बीजेएस अध्यक्ष कल्पना सुराना, परिधि दाता आदि उपस्थित थे। बीजेएस के ओम जैन ने बताया कि बीते पखवाड़े में विभिन्न विद्यालयों की लगभग 500 बेटियों को बीजेएस की मास्टर ट्रेनर अमिता जैन, साशा जैन व राजश्री चैधरी के द्वारा युवती सक्षमीकरण प्रोग्राम ‘स्मार्ट गर्ल’ के द्वारा इम्पॉवर किया गया है, इन्हीं बेटियों द्वारा क्लास के समापन पर ‘स्मार्ट रन’ के माध्यम से संदेश दिया गया। अकादमी में बेटियों ने अपने अनुभव साझा किये तथा बताया कि वे सक्षम हैं, किसी से कम नहीं। अंत में बेटियों को सक्षमीकरण कोर्स पूर्णता का सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। 

Leave a reply