जीवन का कर लो जीर्णोद्धार, आ गया पर्युषण का त्यौहार
कल्पसूत्र सिर पर लेकर जुलूस के रूप में निकले समाजजन, श्वेतांबर जैन समाज आज से रमेगा भक्ति में
उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज के पर्वाधीराज पर्युषण पर्व आज सोमवार से शुरू होंगे। 8 दिनों तक समाजजन विशिष्ट तप व धार्मिक क्रियाओं में जुड़कर आत्म कल्याण करेंगे। पर्व शुरुआत से पूर्व रविवार को पर्यूषण दौरान श्रवण कराए जाने वाले कल्पसूत्र शास्त्र को सिर पर लेकर समाजजन जुलूस के रूप में निकले। विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी खाराकुआ मंदिर पहुंचा। यहां साध्वी चारूदर्शा श्रीजी महाराज साहब ने समाज जनों से कहा कि हमने अपने शरीर घर व सांसारिक जीवन को बहुत सजा लिया अब आत्मा को सजाने की बारी है। पर्यूषण पर्व आत्मा व जीवन के जीर्णोद्धार का त्यौहार है।
खाराकुआ पेढ़ी उपाश्रय पर साध्वी हेमेंद्र श्रीजी मसा की निश्रा में धर्म सभा हुई और राजा ध्रुवसेन बनने का लाभ लेने वाले कल्याणमल जैन खलीवाला परिवार ने साध्वी मंडल को कल्पसूत्र शास्त्र भेंट किया। पर्यूषण पर्व दौरान इसी शास्त्र का वाचन होगा। जिसमें भगवान महावीर स्वामी का जीवन दर्शन व उनके संदेश उल्लेखित हैं। शहर के सभी श्वेतांबर जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व के मद्देनजर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। साथ ही नित्य सुबह स्नात्र पूजन, अष्टप्रकारी पूजा सहित शाम को प्रभु की आकर्षक अंग रचना और भक्ति की जाएगी। चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी राहुल कटारिया के अनुसार पर्यूषण पर्व दौरान सभी समाजजन हरी सब्जी, रात्रि भोजन का पूर्ण त्याग कर अधिकांश लोग गरम जल आधारित उपवास करेंगे। इस दौरान पेढ़ी ट्रस्ट सचिव जयंतीलाल जैन, संजय जैन खलीवाला, रमणलाल जैन, अभय सिरोलिया, तेजकुमार सिरोलिया, प्रकाश नाहर, संतोष सरार्फ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कब क्या होंगे कार्यक्रम
- सोमवार सुबह 9.30 बजे से नित्य प्रवचन आरंभ होंगे।
- बुधवार 28 अगस्त को कल्पसूत्र की बोली लगाई जाएगी
- कल्पसूत्र का वाचन व इसे व्होराया जाएगा
- 30 अगस्त को सभी मंदिरों में जन्म वाचन समारोह होंगे।
- पर्वत समाप्ति एवं तपस्वियों के अनुमोदनार्थ 8 सितंबर को का मंदिर से रथयात्रा निकलेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का मंचन
पर्यूषण पर्व दौरान खाराकुआ पेढ़ी मंदिर पर नवरत्न बालिका मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 27 अगस्त को धार्मिक स्वरूप का फैशन शो, 29 को 108 दीपक महाआरती, 31 को वीर जन्मोत्सव डांडिया एवं 1 सितंबर को गुरु नवरत्न जीवन सरिता नाटिका का मंचन होगा। बालिका मंडल की जूनियर व सीनियर विंग इसकी तैयारियों में जुटी है।