मीरा माधव मंदिर में हुई विराट भजन संध्या
उज्जैन। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को मक्सी रोड़ स्थित मीरा माधव मंदिर में विराट भजन संध्या का आयोजन हुआ।
मीरा माधव मंदिर में हुई विराट भजन संध्या में ज्वलंत, अमित, मुकुल, अनामिका, शिवानी, लय, लक्ष्य, अनुभूति शर्मा, सोनिया जोशी, नेहा आचार्य ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी। भगवान श्रीकृष्ण के गीतों पर भक्त झूमकर नाचते रहे, फूलों की बारिश हुई।