top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल के लिए 300 करोड़ की योजना पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार- डाॅ. अवधेशपुरी महाराज

महाकाल के लिए 300 करोड़ की योजना पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार- डाॅ. अवधेशपुरी महाराज



उज्जैन। महाकाल मंदिर के विकास को लेकर 300 करोड़ की योजना को लेकर जिस प्रकार मुख्यमंत्री के करीबी रहे बटुकशंकर जोशी द्वारा सवाल खड़े किए गए हैं इन सवालों से महाकाल के करोड़ों भक्त भ्रमित हो गए हैं कि आखिर महाकाल में चल क्या रहा है। यह तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि योजना केन्द्र सरकार की है या प्रदेश सरकार की। इस पूरे वषय में भक्तों के साथ कहीं न कहीं खिलवाड़ हो रहा है। अतः प्रदेश सरकार को चाहिये कि वह अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं महाकाल के भक्तों के भ्रम को दूर करने के लिए इस तीन सौ करोड़ की योजना के लिए श्वेत पत्र जारी करे। 

उक्त बात परमहंस डाॅ. अवधेशपुरी महाराज ने कहते हुए कहा कि महाकाल के लिए सरकार यदि गंभीर है तो उसे श्रेय की राजनीति से उपर उठकर भस्मारती व्यवस्था एवं गर्भगृह में वीआईपी प्रवेश को लेकर संत, पुजारियों, पुरातत्वविदों एवं धर्मशास्त्रों के जानकारों के मार्गदर्शन में ठोस कदम उठाते हुए एक्ट में संशोधन करना चाहिय न कि केवल अनुभवहीन अधिकारियों व कुछ जनप्रतिनिधिें के भरोसे योजनाएं बनाकर। यदि काशी विश्वनाथ की तर्ज पर जमीनों का अधिग्रहण किया जा सकता है तो फिर देश के अन्य प्रमुख मंदिरों की आदर्श दर्शन व्यवस्था का अध्ययन कर महाकाल की दर्शन व्यवस्था में आवश्यक सुधार अवश्य करने चाहिये तथा महाकाल की महिमा एवं गरिमा की अभिवृध्दि तथा श्रध्दालुओं की श्रध्दा का विचार करते हुए उज्जैन को यथाशीघ्र पवित्र नगरी घोषित कर देना चाहिये। केवल भौतिक विकास को ही आधार न बनाकर उज्जैन के धार्मिक एवं आध्यात्मिक विकास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये। 

Leave a reply