स्मार्ट बेटियां ‘स्मार्ट रन’ में देंगी सक्षमीकरण का संदेश
आज प्रातः 7 बजे शहीद पार्क से कालिदास अकादमी तक होगा ‘स्मार्ट रन’ का आयोजन
उज्जैन। भारतीय जैन संगठन द्वारा बेटियों के सक्षमीकरण के संदेश को लेकर आज रविवार 25 अगस्त को प्रातः 7 बजे शहीद पार्क से कालिदास अकादमी संकुल तक ‘स्मार्ट रन’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वे अपने द्वारा आत्मसात किये विभिन्न ‘मंत्रास’ को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी।
शहीद पार्क पर इस दौड़ को पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन व संजय बापना हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। समापन सत्र में कालिदास अकादमी परिसर में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक गुप्ताजी, जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे, वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. सलूजा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ज्ञातव्य है कि बीते पखवाड़े में विभिन्न विद्यालयों की लगभग 500 बेटियों को बीजेएस की मास्टर ट्रेनर अमिता जैन, साशा जैन व राजश्री चैधरी के द्वारा युवती सक्षमीकरण प्रोग्राम ‘स्मार्ट गर्ल’ के द्वारा इम्पॉवर किया गया है, इन्हीं बेटियों द्वारा क्लास के समापन पर ‘स्मार्ट रन’ के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। दौड़ के अंत में बेटियों को सक्षमीकरण कोर्स पूर्णता का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।