गौ माता के सिंघो पर लगाए रेडियम, ताकि दुर्घटना से हो सके बचाव
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर 101 गौमाता के सींघों पर लगाए रेडियम
उज्जैन। बजंरग दल जिला उज्जैन द्वारा विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर आगर रोड़ पर रात के समय सड़क पर बैठे रहने वाली गौ माता के सिंघो पर रेडियम लगाने का कार्य किया।
विश्व हिंदू परिषद जिला अध्य्ाक्ष अशोक जैन चायवाला एवं बजरंग दल जिला सह संयोजक सुमन माली ने बताया कि रात के समय तेज रफ्तार में आने वाले वाहन चालकों को गौ माता दिख नही पाती जिससे वाहन चालक व गौ माता दोनो के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। गौ माता और वाहन चालक की सुरक्षा की दृष्टि से सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर 101 गौमाता के सिंघो पर रेडियम लगाए जिससे दूर से लाइट पड़ने पर पता चल पाएगा कि आगे गौ माता बैठी है और दुर्घटना नहीं होगी। इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चैबे, महेश कुमावत, शैलू यादव, रोहित शर्मा, जितेंद मेहता, लोकेंद्र पांचाल, लोकेंद्र खांडेकर, राज श्रीवास, शुभम श्रीवास्तव, राज लोगरे, जितेंद्र, कान्हा सोलंकी, रवि यादव, अरविंद मेवाड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।