मटकी फोड़ आयोजन में हुई भजन संध्या
उज्जैन। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कृष्णा ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या एवं मटकी फोड़ का आयोजन शहीद पार्क पर किया गया। मुकेश यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में गायक ज्वलंत शर्मा, अमित शर्मा, मुकुल शर्मा, अनामिका शर्मा, शिवानी शर्मा द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियाँ दी गई। भजन संध्या में दीवाना राधे का, नन्द के आनंद भयो, यशोमति मैया, है रे कन्हैया, मेरी जान है राधा जैसे भजनों पर देर रात तक शहरवासी झूमते रहे।