कल मातृछाया में होगा कृष्ण संगम
उज्जैन। सेवा भारती समिति द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कल रविवार को सायं 5 बजे मातृछाया सब्जी मंडी के सामने, मक्सी रोड़ पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव और विशाल कृष्ण संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजिका उषा जाटवा ने बताया कि सेवा भारती द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी का पर्व सामाजिक समरसता के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें नगर में विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 500 बच्चे कृष्ण रूप में सज कर कार्यक्रम में उपस्थित होंगे और मनोहारी प्रस्तुतियां देंगे। समिति ने आह्वान किया है कि नगरवासी अपने बच्चों को श्रीकृष्ण रूप में सजाकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।