बच्चे सजेंगे ब्रज की वेशभूषा में, लगेगा प्रश्न मंच
समर्थ सेवा संस्था द्वारा 25 अगस्त को किया जाएगा आयोजन
उज्जैन। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में समर्थ सेवा संस्था द्वारा 25 अगस्त रविवार को शाम 6 बजे राठौर समाज की धर्मशाला कार्तिक चैक पर 4 वर्ष तक एवं चार से अधिक वर्ष के बच्चों एवं बच्चियों की ब्रज वेशभूषा की प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें पुष्टिमार्गीय प्रश्न मंच का भी आयोजन किया जाएगा एवं वैष्णो सेवा सम्मान से भी वैष्णो समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
संस्था उपाध्यक्ष दीपक राजवानी ने बताया कि ब्रज वेशभूषा में आने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा एवं बाकी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। पुष्टिमार्गीय प्रश्न मंच में भी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। वैष्णो सेवा सम्मान हरिनारायण नीमा, जीवनलाल दिसावर, महेंद्र कुमार साहा, बंशीलाल नीमा को दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बालकृष्ण नागर, सतीश माहेश्वरी एवं बृजमोहन सहा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी करेंगे। संचालन सचिव विठ्ठल नागर करेंगे एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेंद्र शाह होंगे। जिन बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेना है वे तथा उनके परिजन कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सहा को मोबाईल नंबर 9826266512 पर अपना नाम लिखा सकते हैं या कार्यक्रम में समय के एक घंटा पहले आकर अपने नाम लिखा सकते हैं। समर्थ सेवा संस्था, केसरबाई माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, श्री अनंत नारायण नागर धार्मिक ट्रस्ट, सद्भावना सामाजिक धार्मिक ट्रस्ट, जय मां सुरेश्वरी सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहर के बच्चों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस ब्रज वेशभूषा एवं पुष्टिमार्गीय प्रश्न मंच के कार्यक्रम में भाग लें एवं आकर्षक पुरस्कार जीते।