राज्य स्तरीय ग्रीको रोमन स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए उज्जैन के खिलाड़ी रवाना
उज्जैन। शहर के 4 पहलवान सीहोर में होने वाली राज्य स्तरीय ग्रीको रोमन स्कूल कुश्ती के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। यह पहलवान आज 24 अगस्त से 28 अगस्त तक सीहोर में होने वाली प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे।
गणेश बागड़ी के अनुसार क्षीरसागर स्थित अवंतिका रेसलिंग सेंटर के पहलवान गौतम खत्री 80 किलो, केशव सांखला 63, लक्षयदीप तिवारी 72, कान्हा यादव 92 किलो वर्ग में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनके साथ कोच पवन कुमार और प्रमोद सूर्यवंशी भी जाएंगे। चारों पहलवानों के रवाना होने से पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, कांग्रेस नेता चेतन यादव, पवन यादव, बसंत खत्री, रितेश तिवारी, दीपक चंदेल, विजय बल्दीया, दादू ठाकुर ने उन्हें बधाई देते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी।