top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्रियों ने सान्दीपनि आश्रम जाकर दर्शन किये

मंत्रियों ने सान्दीपनि आश्रम जाकर दर्शन किये



 
उज्जैन | महाकालेश्वर की विकास सम्बन्धी बैठक के बाद लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री व उज्‍जैन के प्रभारी मंत्री श्री सज्‍जन सिंह वर्मा, विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्‍याय एवं धर्मस्‍व विभाग मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री जयवर्धन सिंह  ने सान्दीपनि आश्रम जाकर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर श्री रामलाल मालवीय विधायक घटि्टया, श्री महेश परमार विधायक तराना, श्री दिलीप गुर्जर विधायक नागदा, श्री मुरली मोरवाल विधायक बडनगर, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री राजेन्द्र भारती, श्री अनन्तनारायण मीणा, श्री कमल पटेल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a reply