top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आज पालकी में विराजमान होकर निकलेंगे नंदलाल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आज पालकी में विराजमान होकर निकलेंगे नंदलाल



केसरिया पताका लहराती निकली वाहन रैली, यादव अहीर समाज आज झांकियों के साथ निकालेगा भव्य चल समारोह 
उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व गुरूवार को यादव अहीर समाज के युवाओं द्वारा छोटे गोपाल मंदिर टाॅवर चैक से विशाल वाहन रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में युवा केसरिया ध्वज लहराते हुए निकले। आज 23 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण को पालकी में विराजमान कर समाज के हजारों लोग ढोल नगाड़ों के साथ भव्य चल समारोह में शामिल होंगे। 
समाज के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव एवं नगर अध्यक्ष नारायण यादव ने बताया कि समाज के युवाओं द्वारा गुरूवार को सुबह 11 बजे छोटे गोपाल मंदिर टाॅवर चैक से भव्य वाहन रैली निकाली गई। जो चामुंडा माता चैराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, इंदौरगेट होते हुए हरिफाटक ब्रिज के नीचे स्थित हाट बाजार स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। आज 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे छोटे गोपाल मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण को पालकी में विराजमान कर भव्य जुलूस के रूप में समाजजन निकलेंगे। पालकी के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की झांकी, भजन मंडलियों के साथ हजारों समाजजन जुलूस में शामिल होंगे। हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार स्थल पर समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज की महिलाओं को मां यशोदा सम्मान से तथा प्रतिभाशाली बच्चों को कृष्ण रूप में सम्मानित किया जाएगा। चल समारोह का विभिन्न समाजजनों द्वारा शहरभर में वंदनवार एवं स्वागत मंच बनाकर स्वागत किया जाएगा। 

Leave a reply