प्रजापति चैरासी संघ पटेल कमेटी की बैठक, समाजहित में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
उज्जैन। प्रजापति समाज की आराध्या मां श्री यादे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत प्रजापति चैरासी संघ की महत्वपूर्ण बैठक की शुरूआत की गई। प्रजापति चैरासी संघ के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने बैठक में विचारणीय विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री यादे माता मंदिर एवं धर्मशाला रामघाट पर जो शेष निर्माण कार्य बचा हुआ है उसे शीघ्र ही समाजजनों के सहयोग से पूर्ण किया जाना चाहिये। श्री यादे माता की प्रतिमा संगमरमर से बनाई जाने एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन अथवा सामूहिक विवाह सम्मेलन किए जाने एवं समाज की प्रथाओं को सीमित करने जिसमें मृत्युभोज व अन्य परंपराएं शामिल हैं एवं अन्य अप्रासंगिक परंपराओं को सीमित करने के बारे में चर्चा की जाएगी साथ ही उज्जैन नगर में निवास करने वाले प्रजापति समाजजनों की जनगणना कार्य की भी समीक्षा की जाएगी।
संघ के समन्वय संयोजकद्वय बद्रीलाल चावड़ा एवं छगनलाल चक्रवर्ती ने बताया कि धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए उज्जैन नगर एवं म.प्र. एवं देश में निवास करने वाले दानदाताओं से भी सहयोग लिया जाना चाहिये। किशोर तनोडियावाले एवं जगदीश ताराचंद्र ने प्रस्ताव देते हुए बताया कि हमको 2500 रूपये प्रत्येक घर से निर्माण के लिए लेना चाहिये एवं साथ ही जनगणना के फार्म भी भरवाना चाहिये। महासचिव लीलाधर कुंभकार एवं दुलीचंद्र प्रजापत ने बताया कि आगामी दिसंबर जनवरी माह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन करवाया जाना चाहिये। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई। लक्ष्मीनारायण बुलेट, नंदकिशोर सिसौदिया एवं राधेश्याम प्रजापत ने बताया कि निर्माण कार्य में हमको आज से ही दान के रूप में सभी समाजबंधुओं को देना चाहिये। मंदिर में दान राशि के लिए रामचंद्र प्रजापत एवं अशोक अमराजी प्रजापत ने 51 हजार रूपये, किशोर तनोडियावालों ने 11 हजार रूपये, जगदीश ताराचंद्र ने 11 हजार, बद्रीलाल चावड़ा ने 11 हजार 111, लक्ष्मीनारायण बुलेट 7551, राधेश्याम प्रजापति खिलचीपुर ने 5555, दिनेश कुंभकार ने 5100, दुलीचंद्र प्रजापति एल्डरमेन ने 5100, मनोहर पलडलाय एड. ने 5100, सुरेश बिलोटिया 5100, गणपत टोंक 5100, समरथ देवलिया 5100, डाॅ. भेरूलाल प्रजापति ने 5100 मंदिर एवं धर्मशाला निर्माण में दान की घोषणा की। साथ ही लाडूना परिवार की ओर से धर्मशाला परिसर में एक कक्ष निर्माण की घोषणा की गई। उसी प्रकार से युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिसंबर-जनवरी में प्रजापति चैरासी संघ द्वारा आयोजित किया जाएगा। उसके लिए सर्वानुमति से कार्यक्रम संयोजक किशोर तनोडियावाले को बनाया गया है सभी लोगों से ध्वनिमत से उनके नाम का समर्थन किया। आगामी दिनों में उनके नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों की टीम गठित कर कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा उसी के साथ निर्माण कार्य हेतु दान राशि नगर, प्रदेश एवं देश में रहते हैं उनसे भी बहुरंगीय फोल्डर बनाकर हमारी कार्ययोजना उनके समक्ष रखी जाएगी। इस अवसर पर नरसिंह, लक्ष्मीनारायण बुलेट, एल्डरमेन दुलीचंद्र प्रजापत, राजेन्द्र लाडूना, दिनेश कुंभकार, मनोहर पंडलाय, मनोहर प्रजापति सुरासा, नरेन्द्र प्रजापति, पुरूषोत्तम प्रजापति, मोहन प्रजापत, नंदकिशोर प्रजापत, सूरजमल टेलर, जितेन्द्र प्रजापत, जगदीश जगरवाल, भेरूलाल प्रजापत, संतोष मंत्री, समरथ देवलिया, किशोरलाल प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, कमल नंदवाना, श्याम पटेल, सुरेश बिलोटिया, गणपतलाल प्रजापत, गुलाबचंद्र नगरिया, डाॅ. बी.एल. प्रजापति, रवि प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, मनीष प्रजापति, मंगल कुंभकार, ओमप्रकाश कारवाल, शेखर चक्रवर्ती, नरेन्द्र प्रजापत, अनिल प्रजापत, पारस बिलोटिया सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।