top header advertisement
Home - उज्जैन << शाही सवारी में विश्व कल्याण के लिए होंगे 5 लाख ओम नमः शिवाय जाप

शाही सवारी में विश्व कल्याण के लिए होंगे 5 लाख ओम नमः शिवाय जाप



पिछले 12 वर्षों से बाबा महाकाल की सवारी में भक्ति कर रहा हिंदू सेना भक्त मंडल
उज्जैन। हिंदू सेना भक्त मंडल द्वारा बाबा महाकाल की शाही सवारी में विश्व कल्याण की कामना से ओम नमः शिवाय के नाम का 5 लाख बार जाप किया जाएगा। भक्त मंडल पिछले 12 वर्षों से बाबा महाकाल की प्रत्येक सवारी में शामिल होकर भक्ति करता आ रहा है। 
हिंदू सेना भक्त मंडल के संस्थापक सुखविंदरसिंह खनूजा हैं, जिन्होंने 12 वर्ष पूर्व बाबा महाकाल की सवारी में एक ठेले पर बैटरी तथा चिलम लगाकर प्रत्येक सवारी में बाबा के भजन गाते हुए चलने का प्रण लिया था। सवारी में शामिल होने के बाद धीरे-धीरे ओम नमः शिवाय के जाप प्रारंभ किये तथा प्रत्येक सवारी में विश्व कल्याण की भावना से करीब दो लाख ओम नमः शिवाय जप करने लगे। धीरे धीरे मंडल से अन्य भक्त जुड़े और अब सैकड़ों भक्त इस बार शाही सवारी में 5 लाख जाप करेंगे। भक्त मंडल के संस्थापक सुखविंदरसिंह खनूजा, अध्यक्ष देवेन्द्र शाह लाला द्वारा स्वयं की गाड़ी एवं साउंड इस बार बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने हेतु तैयार किया है। 

Leave a reply