समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीऑडिट को छोड़कर शेष सभी मदों के देयकों का भुगतान करें –कमिश्नर
कमिश्नर ने विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन के लम्बित देयकों के सम्बन्ध में दिये निर्देश
उज्जैन | उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने संभाग के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की आज बैठक ली। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2018 एवं लोकसभा निर्वाचन-2019 के लम्बित देयकों के सम्बन्ध में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किये। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन मदों में प्रीऑडिट होना है, उन मदों को छोड़कर शेष सभी मदों के लम्बित देयकों का भुगतान तत्काल कर दिया जाये। बजट के अभाव में कोई भी देयक लम्बित न रहे। जिन देयकों में बजट की आवश्यकता है, तत्काल शासन से बजट की मांग की जाये। बताया गया कि लाईट, शामियाना, पेट्रोल आदि मदों में प्रीऑडिट के पश्चात ही इनके देयकों का भुगतान किया जाना संभव होगा। कुछ जिलों में प्रीऑडिट का कार्य किया जा चुका है और देयकों का भुगतान भी कर दिया गया है। कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने सामग्री एवं पुलिया राशन का मूल्य, भोजन व्यय सामग्री एवं पूर्तियां, मटेरियल क्रय, परिवहन, मुद्रण एवं प्रकाशन, अतिथि सत्कार, डाकतार, विशेष सेवाओं के लिये किये गये कार्य, परीक्षा प्रशिक्षण एवं मतदाता जागरूकता के लिये किये गये प्रचार-प्रसार, स्वीप कार्य में हुए व्यय के देयकों का भुगतान शीघ्र ही करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश थे कि माईक, टेन्ट, वीडियोग्राफी, शामियाने आदि में प्रीऑडिट होने है। उन्होंने कहा कि जिन चीजों में भुगतान संभव हो, वह भुगतान अनावश्यक कारणों से लम्बित न रहे, अन्यथा लम्बित की अवस्था में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में लम्बित देयकों का भुगतान लगभग पूर्ण कर लिया गया है। लोकसभा निर्वाचन-2019 के लम्बित देयकों का भुगतान लगातार किया जा रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि आगामी पांच दिनों में सभी लम्बित देयकों का भुगतान कर दिया जाये तथा 29 अगस्त को होने वाली आगामी बैठक में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी इस बात की जानकारी सहित उपस्थित रहेंगे कि उनके कितने देयक लम्बित हैं और कितने देयकों का भुगतान किया जाना शेष है। कमिश्नर ने बैठक में निर्देश दिये कि सब-ऑडिनेंट विभाग से जो एनओसी आनी है, वह तत्काल ली जाये और देयकों का भुगतान कर दिया जाये।
बैठक में संभाग के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।