मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से सम्बन्धित शिकायत होने पर करें प्रेक्षक से सम्पर्क
उज्जैन | उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्रीमती शैली कनाश ने जानकारी दी कि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं संशोधन का कार्य नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में 21 अगस्त से 30 अगस्त तक सम्बन्धित निकायों में किया जायेगा। जिन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने/संशोधन करवाने तथा मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय की कार्यवाही से असंतुष्टि हो तो वे राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एसएस राठौर से मोबाइल नम्बर 9713030989 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सर्किट हाऊस उज्जैन के कक्ष क्रमांक-4 में 22 अगस्त गुरूवार को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक सम्पर्क भी कर सकते हैं।