top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की श्रीमती गजाला खान को ‘श्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी’ पुरस्कार प्रदाय किया गया

उज्जैन की श्रीमती गजाला खान को ‘श्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी’ पुरस्कार प्रदाय किया गया


 

उज्जैन | कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के विगत 19 अगस्त को 11वे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन की वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्रीमती गजाला खान को पिछले पांच सालों में कृषि विज्ञान केन्द्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये ‘श्रेष्ठ तकनीकी अधिकारी’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। श्रीमती खान द्वारा जिले के समस्त विकास खण्डों के किसानों को किसान मोबाइल सन्देश से जोड़ा गया और उन किसानों को अब केन्द्र से कृषि तकनीकी सलाह समय-समय पर भेजी जाती है।

    श्रीमती खान द्वारा ग्रामीण युवाओं और कृषकों को ‘सूचना एवं संचार तकनीकी’ पर प्रशिक्षण भी दिये गये। उनके द्वारा समय-समय पर रेडियो वार्ता/चर्चा के माध्यम से नई कृषि मोबाइल एप्स, वेब साइटों और मोबाइल किसान पोर्टल की जानकारी भी दी जाती रही है। श्रीमती खान द्वारा दो मोबाइल एप भी विकसित की गई, जिनमें ‘मालवा फसल वर्ष-2016’ और ‘मालवा फसलें वर्ष 2018’ शामिल हैं।
उज्जैन के किसान अश्विनी सिंह फेलो अवार्ड से सम्मानित
    उज्जैन की घट्टिया तहसील के ग्राम पिपल्याहामा के किसान श्री अश्विनीसिंह को कृषि में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों जैसे- रिज एण्ड फरो (उठी क्यारी एवं चौड़ी शैया) पर फसल बुआई, फसल विविधिकरण, समन्वित खेती प्रणाली को बढ़ावा देने और पशुपालन तथा मुर्गीपालन आदि उपलब्धियों को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसान फेलो अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a reply