ग्राम रोजगार सहायक की संविदा नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त
रामवासा के ग्रामीणों ने कलेक्टर तथा सांसद से की थी शिकायत-काम के बदले रूपये मांग रहा था नहीं देने पर कर रहा था अभद्रता, जांच में दोषी पाया गया
उज्जैन। ग्राम पंचायत रामवासा में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक जुगलकिशोर कुशवाह को अपने पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने, ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण संविदा नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
6 अगस्त को ग्राम पंचायत रामवासा के ग्रामीण जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने कहा था कि ग्राम पंचायत सहायक सचिव जुगल कुशवाह पिता हरिराम कुशवाह द्वारा विधवा पेंशन, समग्र आईडी, नाम त्रुटी सुधार सहित अन्य कामों के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है, नहीं देने पर टाल मटोल की जाती है साथ ही ग्रामवासियों से अभद्र व्यवहार कर रहा है। ग्रामवासियों ने सांसद अनिल फिरोजिया से भी मामले की शिकायत की तथा कहा कि सहायक सचिव जुगल के द्वारा अभद्र व्यवहार करने व पंचायत कार्यालय समय पर नहीं खोलने तथा काम करने हेतु रूपयों की मांग करने के विरोध में ग्राम पंचायत रामवासा के रहवासियों ने कलेक्टर को पूर्व में शिकायत की थी। जिसके कारण सहायक सचिव जुगल कुशवाह, लाखन कुशवाह पिता चंदनसिंह कुशवाह, माखन कुशवाह तथा सजन कुशवाह पिता हरिसिंह कुशवाह निवासी रामवासा ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसके विरोध में नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जुगल तथा सजन के खिलाफ तो प्रकरण दर्ज कर लिया लेकिन लाखन, माखन तथा चंदन सिंह के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिकायत के बाद भी जुगल द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए लोगों को परेशान कर रहा था। ग्रामीणों ने मांग की थी कि जुगल को रामवासा ग्राम पंचायत से हटाया जाए क्योंकि वह गांव वालों से दुश्मनी रखकर किसी के काम नहीं कर रहा साथ ही धमका रहा था। शिकायत के बाद पंचायत समन्वयक अधिकारी द्वारा जांच करवाई गई। जांच मंें आरोप सही पाए जाने पर जनपद पंचायत म.गा.रा.ग्रा.रो.गा. स्कीम म.प्र. कार्यक्रम अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से जुगल किशोर को संविदा नियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी।