top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागीय क्रिकेट संगठन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

संभागीय क्रिकेट संगठन ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत



उज्जैन। संभागीय क्रिकेट संगठन उज्जैन का द्वितीय पुरस्कार वितरण समारोह गत दिवस संपन्न हुआ। 
संगठन के सचिव सुरेंद्र काबरा ने बताया कि पिछले सत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व बालिकाओं को क्रिकेट बेट व अन्य सामान देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही पिछले सत्र में सेमीफइनल तक पहुँचने वाली संभाग की अंडर 15 टीम को क्रिकेट किट एवं फाइनल में पहुंचने वाली अंडर 23 टीम को ट्रैकसूट देकर पुरस्कृत किया गया। दोनो ही टीमों के कोच व मैनेजर को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं संगठन के कार्यों की भी प्रशंसा की। अध्यक्षता संभागीय क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष यूनुस शेख ने की। संचालन संभागीय क्रिकेट संगठन के सहसचिव डॉ संजीव जैन ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने व्यक्त किया। समारोह में संभाग भर के पदाधिकारी, सदस्यगण व विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a reply