top header advertisement
Home - उज्जैन << माधव क्लब में हुई संभाग स्तरीय महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता

माधव क्लब में हुई संभाग स्तरीय महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता



120 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा-विजयी तैराक राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
उज्जैन। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की उज्जैन  संभागीय महाविद्यालय स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को माधव क्लब में हुआ। प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 120 युवक-युवती खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजय खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राकेश तिवारी, एनआईएसएच कोच हरीश शुक्ला, प्रशांति कॉलेज के चेयरमैन लखनलाल गुप्ता मौजूद रहे। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता अगले माह भोपाल में आयोजित की जाएगी जिसमें विजयी तैराक भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक हरीश शुक्ला, अमित यादव, गोलू मूलचंदानी थे। तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशांति कॉलेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशांति कॉलेज के खेल अधिकारी भावेश यादव ने किया।

Leave a reply