राजीव गाँधी अवार्ड से सम्मानित हुवे गायक अमित शर्मा
उज्जैन। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी की जयंती के अवसर पर जन जागरण समिति द्वारा शहीद पार्क पर सदभावना रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगीत के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुवे गायक अमित शर्मा को राजीव गाँधी अवार्ड से उज्जैन जिले के प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन सज्जनसिंह वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमित शर्मा द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियाँ भी दी गई। रैली में बटुकशंकर जोशी, मनोहर बैरागी, योगेश शर्मा, करण कुमारिया, देवव्रत यादव, राजेंद्र वशिष्ठ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।