कृषि मंत्री ने सुनी समस्याएं, पीपलीनाका चैराहे पर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खोले कार्यालय पर पहुंचे कृषि मंत्री
उज्जैन। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पिपलीनाका चैराहे पर खोले गए कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुनने मंगलवार को कृषि मंत्री सचिन यादव पहुंचे।
जनसेवक मोती भाटी के अनुसार यहां कृषि मंत्री सचिन यादव से वार्ड क्रमांक2 एवं 10 के रहवासियों ने चर्चा की एवं अपनी समस्याएं रखीं। भाजपा शासनकाल में हुई योजनाओं में धांधलियों की शिकायत भी इस दौरान रहवासियों ने की। इस दौरान लालबाई फूलबाई निवासी अजय नंदकिशोर ने शिकायत की कि उसकी आईडी पर किसी ओर को संबल योजना के तहत बिल माफी का लाभ दिया जा रहा है। इसी प्रकार राशन, बिजली, सड़क से संबंधित शिकायतें भी लोगों ने रखी। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों और आम आदमी की सरकार है इन्हें धोखा देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मोती भाटी के साथ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि मंत्री सचिन यादव का अभिनंदन भी किया।