संभागायुक्त एवं आईजी ने शाही सवारी मार्ग का निरीक्षण किया
उज्जैन | संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने अधिकारियों सहित आज शाही सवारी मार्ग का भ्रमण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संभागायुक्त ने निर्देश दिये हैं कि सवारी के दौरान बैरिकेट्स की मजबूती की जांच की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि दर्शनार्थी मन्दिरों के शिखर पर न चढ़ें। साथ ही उन्होंने झांकी और मंच की ऊंचाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा है, जिससे कि बिजली के तारों से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि आगामी 25 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निकाली जायेगी। शाही सवारी का मार्ग महाकाल से प्रारम्भ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट, रामघाट से पूजन के बाद रामानुज कोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईमबेग मार्ग, तेलीवाड़ा चौराहा, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होती हुई पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।
सभी बिजली के पोल पर प्लास्टिक शीट ढांकने के निर्देश, ई रिक्शा से भ्रमण किया
अधिकारियों द्वारा ई रिक्शा में बैठकर सवारी मार्ग का निरीक्षण किया गया एवं दिशा-निर्देश दिये गये। संभागायुक्त एवं आईजी ने निर्देशित किया है कि सवारी मार्ग के सभी इलेक्ट्रीक पोल्स को प्लास्टिक शीट से कवर किया जाये। उन्होंने कहा है कि शाही सवारी के अवसर पर मिर्जा नईमबेग मार्ग, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, सराफा एवं छत्रीचौक पर भी ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जायें, जिससे कि आमजन को सूचना प्रेषित की जा सके। साथ ही उन्होंने इस मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं, जिससे कंट्रोल रूम में उक्त मार्ग की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा सके। अधिकारियों ने रामघाट पर पहुंचकर वहां पर की जाने वाली पूजन एवं प्रवेश व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एडीएम श्री आरपी तिवारी, यूडीए सीईओ श्री सुजानसिंह रावत, उप प्रशासक श्री आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम श्री मुनीषसिंह सिकरवार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
भजन मण्डली की बैठक 22 अगस्त को
शाही सवारी के आयोजन के पूर्व भजन मण्डली की बैठक 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई है। सभी सम्बन्धितों को इस बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं।