कलेक्टर ने 110 आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धितों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
उज्जैन | कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने 110 आवेदकों की जनसुनवाई कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर के अलावा जनसुनवाई एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, एसडीएम उज्जैन श्री मुनीषसिंह सिकरवार आदि ने की। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष श्री महादेव सतानन्द कुष्ठधाम समिति की अध्यक्ष सुश्री कंचन बामनिया ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि कुष्ठ लोगों के अंगूठे न होने के कारण राशन की दुकान से दुकानदार खाद्यान्न सामग्री नहीं दे रहे हैं। कलेक्टर ने खाद्य नियंत्रक को निर्देश दिये कि उक्त् समस्या का निराकरण कर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष उज्जैन निवासी सुश्री राधा यादव ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि श्रमिकों का वेतन न देने की शिकायत पर कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अकबर गली खाचरौद निवासीगणों ने सामूहिक रूप से शिकायत की कि आम रास्ते में अतिक्रमण कर दीवार खड़ी की जा रही है। कलेक्टर ने सम्बन्धित एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।