top header advertisement
Home - उज्जैन << पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर सद्भावना दौड़ में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ धावकों ने दौड़ लगाई

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर सद्भावना दौड़ में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ धावकों ने दौड़ लगाई


उज्जैन | देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.श्री राजीव गांधी के सपनों का भारत गढ़ने एवं देश और समाज में सौहार्द्र और सद्भावना का संचार करने के उद्देश्य से उनकी जयन्ती के अवसर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन उज्जैन में किया गया। राज्य शासन के खेल, युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिला मुख्यालय पर सद्भावना दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सद्भावना दौड़ में विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, श्री कमल पटेल, श्री विवेक गुप्ता, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, श्री कमल चौहान, श्री सुरेन्द्र मरमट, श्री सोनू शर्मा, श्री सुभाष यादव आदि जनप्रतिनिधि के साथ-साथ संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, एडीएम डॉ.आरपी तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री रमा नाहटे सहित अन्य धावकों ने कलेक्टर कार्यालय कोठी पैलेस परिसर से टॉवर चौक फ्रीगंज तक शामिल हुए।

    सद्भावना दौड़ के प्रारम्भ में कोठी परिसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय ने सद्भावना दौड़ में शामिल होने वाले समस्त धावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए स्व.श्री राजीव गांधी ने देश में जो संचार क्रान्ति लाये थे, वह आज भी उनकी याद दिलाती है। विधायक श्री महेश परमार ने भी समस्त धावकों को सद्भावना दौड़ में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी। विधायक श्री परमार ने समस्त धावकों को सद्भावना दिवस की प्रतीज्ञा दिलाई कि “मैं प्रतीज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूंगा/करूंगी। मैं पुन: प्रतीज्ञा करता/करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/सुलझाऊंगी।” सद्भावना दौड़ में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एनसीसी, एनएसएस आदि ने भाग लिया। सद्भावना दौड़ के पूर्व अतिथियों ने तिरंगा रूपी गुब्बारों को आकाश में उड़ाया।
    सद्भावना दौड़ का समापन टॉवर चौक फ्रीगंज में हुआ। इस अवसर पर श्री कमल पटेल ने दौड़ में शामिल समस्त धावकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्री सोनू शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिला मुख्यालय पर भी सद्भावना दौड़ का आयोजन किया है। सद्भावना दौड़ में भाग लेने पर दौड़ में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्री सोनू शर्मा ने कहा कि भारत के लिये स्व.श्री राजीव गांधी का सपना रहा है- जातिवाद न हो, भाषावाद न हो, प्रान्तवाद न हो, लोगों को सामाजिक न्याय मिले और सद्भावना कायम हो। समापन अवसर पर दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सात सान्त्वना पुरस्कार से धावकों को पुरस्कृत किया गया। समापन अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री कमल पटेल, श्री सोनू शर्मा, श्री विवेक गुप्ता, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्री कमल चौहान, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, श्री हीरालाल सूर्यवंशी, संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र व्यास ‘स्वामी मुस्कुराके’ ने किया तथा अन्त में आभार श्री विवेक गुप्ता ने प्रकट किया।

Leave a reply