पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी ने धर्म, मजहब, जाति से ऊपर उठकर उनके द्वारा सार्थक प्रयास किये गये
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने सद्भावना रैली को मशाल प्रज्वलित कर रवाना किया
उज्जैन | देव जन-जागरण विकास समिति द्वारा आयोजित शहीद पार्क फ्रीगंज उज्जैन में लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर सद्भावना रैली को मशाल प्रज्वलित कर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी ने धर्म, मजहब, जाति से ऊपर उठकर उनके द्वारा देश में सार्थक प्रयास किये गये, जिनको हम भुला नहीं सकते हैं। उनके बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। हम सब उनकी प्रेरणा एवं उनके विचारों को लेकर आगे बढ़ेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी ने 21वी सदी के भारत का सपना देखा और उसकी जो शुरूआत की वह आज हमारे सामने डिजिटल भारत के रूप में सामने है। कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक स्व.श्री राजीव गांधी ने ग्रामीण भारत की मजबूती के लिये पंचायतराज को ताकतवर बनाया। उन्होंने पहली बार गांव के लोगों को प्रजातंत्र के अधिकारों और कर्त्तव्यों का एहसास करवाया। इस अवसर पर श्री मनोहर बैरागी ने कहा कि स्व.श्री राजीव गांधी देश में सद्भावना के प्रतीक थे। जिस टेक्नालॉजी को आज हम देख रहे हैं, यह स्व.श्री राजीव गांधी की देन है। हमारा देश सद्भावना से ही चलता है और सद्भावना के साथ ही हम समाज की सेवा कर सकते हैं। स्वागत भाषण श्री योगेश शर्मा ने दिया।
सद्भावना रैली के पूर्व कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्व.श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों ने विभिन्न विधाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर श्री हर्षपाल, श्री अमित शर्मा, श्री शुभम शर्मा आदि को प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया। देव जन-जागरण विकास समिति की ओर से प्रभारी मंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा का श्री बटुकशंकर जोशी, श्री मनोहर बैरागी, श्री योगेश शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्री सुन्दरलाल मालवीय, श्री देवव्रत यादव आदि ने पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर सद्भावना रैली शहीद पार्क से रवाना की। रैली रवाना करने के पूर्व अतिथियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। सद्भावना रैली का समापन क्षीर सागर मैदान में हुआ।
इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, सुश्री अंजु जाटवा, श्री राजेन्द्र वशिष्ठ, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्री रवि शुक्ला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री देवव्रत यादव ने किया।
उल्लेखनीय है कि स्व.श्री राजीव गांधी भारतीय राजनीति के ऐसे युवा राजनेता थे, जिन्होंने आधुनिक भारत और ग्रामीण भारत की खाई को पाटने का काम किया था। एक ओर उन्होंने कम्प्यूटर क्रान्ति की शुरूआत करके 21वी सदी के एक सक्षम भारत बनाने की नींव रखी, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भारत को सशक्त अधिकार-सम्पन्न और विकास का निर्णय उन्हें सौंपने के लिये पंचायतराज को ताकत दी। संविधान में संशोधन के जरिये उन्होंने पूरे देश में एक आधुनिक भारत और ग्रामीण भारत का समान रूप से विकास करने की नींव रखी। आज जिस डिजिटल इंडिया को देखते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के क्षेत्र में जो बदलाव देखते हैं वह स्व.श्री राजीव गांधी की देन है।