top header advertisement
Home - उज्जैन << 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

14 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन



उज्जैन। प्राथमिक विद्यालय में एक कक्षा एक शिक्षक की पद संरचना बनाने, मिड डे मिल एवं अल्पाहार वितरण के लिए प्रथक प्रणाली विकसित की जावे, विद्यालय मे एक आया (केयर टेकर) नियुक्त किया जावे, प्राथमिक शिक्षकों को विधान परिषद मे मत देने का अधिकार दिया जावे, अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना शुरू करने, स्वायत्त माध्यमिक शिक्षा आयोग का गठन करने एवं शिक्षा मे तदर्थवाद समाप्त कर शिक्षको का चयन एवं नियुक्ति स्थायी आधार पर करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा। 
संघ के जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा व जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आव्हान पर प्रधानमन्त्री, मानव संसाधन मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री मप्र शासन के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह (आरआई) को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में सम्पूर्ण देश मे सेवा निवृत्ति कि आयु, सेवा शर्ते, वेतनमान एवं भत्ते केंद्र के सामान रखे जावे, प्राथमिक शिक्षा के दिया गया बजट प्राथमिक शिक्षा के लिए ही प्रोत्साहन योजना हो व्यय किया जावे, शिक्षा मे तदर्थवाद समाप्त हो, प्राथमिक शिक्षक को सेवाकाल मे अतिरिक्त योग्यता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन योजना विकसित कर लाभान्वित किया जाने की मांग की। 

Leave a reply