सद्भावना दौड़ आज, प्रभारी मंत्री करेंगे मशाल प्रज्जवलित
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त पर आज सद्भावना दौड़ (रैली) का आयोजन किया जाएगा। जनजागरण विकास समिति द्वारा आयोजित की जाने वाली सद्भावना दौड़ का यह 29वां वर्ष है।
कार्यक्रम संयोजक देवव्रत यादव ने बताया कि प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा आज प्रातः 9.30 बजे मशाल प्रज्जवलित कर शहीद पार्क से सद्भावना दौड़ का शुभारंभ करेंगे। रैली टाॅवर चैक, चामुंडा माता चैराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, कोतवाली रोड़ होते हुए क्षीरसागर कुश्ती एरिना पर समाप्त होगी। स्व. राजीव गांधी जन्मोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर बैरागी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. बटुकशंकर जोशी, राजेन्द्र भारती उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय, मुरली मोरवाल, दिलीप गुर्जर, करण कुमारिया, महेश सोनी, कमल पटेल, राजेन्द्र वशिष्ठ उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष दस प्रतिभाशाली व्यक्तियों को राजीव गांधी अवार्ड से प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। रैली समाप्ति पर क्षीरसागर कुश्ती एरिना पर सद्भावना की शपथ पं. योगेश शर्मा द्वारा दिलाई जाएगी व सामूहिक राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील मनीष शर्मा, सुंदरलाल मालवीय, ओम भारद्वाज, राहुल यादव, अर्पित यादव, राधेश्याम राठौर, धीरेन्द्रसिंह कुशवाह, सुभाष यादव, कनिष्क कालरा आदि ने की है।