केपीएमसी के शाखा कार्यालय का शुभारंभ आज
उज्जैन। केपीएमसी टेक्नोलाॅजी लिमिटेड के उज्जैन कार्यालय का शुभारंभ आज 20 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे बालाजी काम्पलेक्स मंडी गेट के पास आगर रोड़ पर होगा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जीवन प्रबंधन गुरू विजयशंकर मेहता, कृषि मंत्री सचिन यादव, बुल्डाना अरबन बैंक के सीएमडी डाॅ. सुकेश झंवर, उद्योगपति रोहित सोमानी होंगे। यहां विभिन्न नई तकनीकी मशीन उपलब्ध रहेंगी ताकि किसान कम लागत पर अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे। साथ ही इस अवसर पर मशीनों का डिमास्ट्रेशन होगा एवं नवीन तकनीकी की जानकारी दी जाएगी। इन उपकरणों की खरीदी सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक सब्सीडी दी जाएगी ताकि उन्नत कृषि का किसान लाभ ले सके तथा उनकी उपज की क्वालिटी से उनका उचित मूल्य मिल सकेगा। इस अवसर पर मंडी व्यवसायियों, किसानों एवं कृषि उपकरणों से जुड़े जनमानस को आमंत्रित किया है।